20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi


रचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने वाली गतिविधियों में भाग लेने के लिए उद्धरण और प्रतिज्ञान पढ़ने से प्रेरणादायक सोच कई रूपों में आ सकती है। जीवन के सबसे बड़े प्रश्नों पर प्रतिबिंब और चिंतन के माध्यम से शक्ति और प्रेरणा प्राप्त करने से व्यक्तियों को अपने जीवन में अंतर्दृष्टि प्राप्त करने और अधिक से अधिक लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कार्रवाई करने में मदद मिल सकती है। अपनी उपलब्धियों, विचारों, प्रेरणाओं और प्रेरणाओं को प्रतिबिंबित करने के लिए अपने दिन में से समय निकालना हमें भविष्य में बड़ी सफलताओं की ओर ले जा सकता है।

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

समय, सेहत, संबन्ध
इन तीनो पर अधिकतं खुदरा
मूल्य नही लिखा होता, लेकिन
जब हम इन्हे खो देते है,
तब इनके मूल्य का अहसास होता
है….!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

रिश्ते खराब होने की
एक वजह ये भी है
कि लोग झुकना पसंद
नही करते!!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

अकेला हूँ इसका मतलब ये
नही कि गलत रास्ते पर चल रहा
हूँ अकेला इसलिए हूँ क्योकि बडे
सपनो का पीछा कर रहा हूँ और बडे
सपनो का पीछा अकेले ही किया
जाता है..!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

उनकी परवाह कभी मत करो
जिनका विश्वाश वक्त के साथ
बदल जाए, परवाह सदा उनकी
करो जिनका विश्वाश आप पर
तब भी रहे जब आपका वक्त
बदल जाए..!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

हर दर्द एक सीख देता है और
हर सबक इंसान को बदल
देता है…!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

सुविचार
किसी का दिल जीतने के लिए
खुद को मत बदलो, सच्चे रहे
और आपको कोई ऐसा व्यक्ति
मिल जाएगा जो आपको पसंद
करता है..!!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

दु:ख तो बुरा होता ही है परंतु
जो व्यक्ति यह जान गया कि
सुख भी बुरा होता है वही परम
ज्ञानी कहलाता है !!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

पिता के द्वारा डांटा गया पुत्र
गुरू द्वारा डांटा गया शिष्य तथा
सुनार के द्वारा पीटा गया सोना
ये सब आभूषण ही बनते है!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

जिस आचरण का समर्थन
वेद करे वह धर्म है,
जो वेद की छ्ष्टी में निषिध्द
हो वह अधर्म है !

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

समय इंसान को सफल नही
बनाता समय का सही इस्तेमाल
इंसान को सफल बनाता है

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

सुविचार
“ज्यादातर लोग इसलिए
सफल नही हो पाते क्योकि
वो दुसरो की बातो पर ज्यादा
ध्यान देते है”

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

सुविचार
उस ज्ञान का कोई लाभ नही,
जो समाज के हित में
ना हो !!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है
पर जो हर हाल में खुश रहते है.
जिंदगी उनके आगे सर झुकाती है!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

आज का सुविचार
सफलता में नही,
माथे के पासीने में
मिलती है…!!
महानता कभी न गिरने में नही
बल्कि हरबार गिरकर उठ जाने
में है…!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

महानता कभी ना गिरने में नहीं बल्कि हरबार गिरकर उठ जाने में है…!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

भरोसा रखे हम जब कही
किसी का अच्छा कर रहे होते है,
तब हमारे लिए भी
कही कुछ अच्छा हो रहा होता है !

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

मेहनत
वो सुनहरी चाबी है,
जो बंद भविष्य के
दरवाजे भी खोल देती है..

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

सलाह सबकी सुनो पर करो वह
जिसके लिए आपका
साहस और विवेक समर्थन करे !

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

जिंदगी में बहुत सारे
सवालो का जबाव यही
आप अपनी जगह सही है
वे अपनी जगह है !

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत हौ,
ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है
परमात्मा और अंतरात्मा..

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

आगे का इतना भी
मत सोचो की
अब का मजा ना ले
पाओ…..!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

संगत का विशेष ध्यान रखे क्योकि
सफलता हमेशा अच्छे विचारो से आती है
और अच्छे विचार अच्छे लोगो के संपर्क से
आते है….!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

यदि आप नकारात्मक समय म्र्न
सकारात्मक रह जाते है, तो आप
जीत जाते है..!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

सबको पता है अपने अपने
कर्म वरना गंगा किनारे यू बेवजह
भीड नही होती…!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

जिंदगी में कभी अपने किसी
हुनर पर घमंड मत करना क्योकि
पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने
ही वजन से डूब जाता है !

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

परमात्मा कभी
किसी का भाग्य नही लिखता
जीवन के हर कदम और हमारे
कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है !

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

कभी किसी को उसके बीते हुए
कल से मत परखिए लोग सीखते है,
बदलते है और आगे बढते है !

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

सुविचार
जहाँ प्रयन्तो की ऊचाई
अधिक हो
वहाँ नसीब को भी सुकना
पडता है…!

20+ Superhit Suvichar, Inspirational Thoughts in Hindi

इंसानो की फितरत है:- ना मिले
तो सब्र नही करते
और मिल जाए तो कद्र नही
करते…!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *