20+Happy Navratri Banner
Happy Navratri Banner is a vibrant and colorful festival celebrated in Hindu households and temples. Navratri commences on the first day of the waxing phase of the lunar month after Amavasya and concludes on the tenth day of Vijayadashami.
20+Happy Navratri Banner
- देवी मां के कदम आपके घर आएं,
आप खुशी से नहाएं
परेशानियां आपसे आंखें चुराए।
जय माता दी ! - सजा लो दरबार, मेरी मैया आने वाली है
देवी के भजन-कीर्तन कर लो याद
जगराता और माता की चौकी होने वाली है - हर जीव के मुक्ति का मार्ग है मां,
जग की पालनहार है मां,
सबकी भक्ति का आधार है मां,
असीम शक्ति की अवतार है मां। - भक्ति का भंडार हो तुम
शक्ति का संसार हो तुम
नमन है मां तेरे चरणों में
मेरी मुक्ति का दरबार हो तुम।
Navratri Images Hd
- लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
इस नवरात्रि यही हैं मां से पुकार
हैप्पी नवरात्रि 2024 - दिव्य है मां की आंखों का नूर,
संकटों को मां करती हैं दूर,
मां की ये छवि निराली
नवरात्रि में आपके घर लाए खुशहाली।।
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!. - माता रानी ये वरदान देना,
बस थोड़ा सा प्यार देना,
आपकी चरणों में बीते जीवन सारा
ऐसा आशीर्वाद देना।
आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं।
- मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! - लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार
शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं! - मां का पर्व आता है
हज़ारों खुशियां लाता है
इस बार मां आपको वो सब दे
जो आपका दिल चाहता है।
Navratri Images For Whatsapp
- जो मां दुर्गा के चरणों में शीश झुकाते हैं
सारी मुसीबतों से लड़ने की ताकत पाते हैं
कभी नहीं जाती मुरादें खाली
मां खुशियों से भर देती है झोली खाली। - मां की आराधना का ये पर्व है,
मां के नौ रूपों की भक्ति का पर्व है,
बिगड़े काम बनाने का पर्व है,
भक्ति का दीया दिल में जलाने का पर्व है।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई! - सारा जहान है जिसकी शरण में
नमन है उस मां के चरण में,
हम हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर मां को चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।
नवरात्रि की हार्दिक बधाई!
Navratri images with quotes
- लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो….
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! - मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो।
शुभ नवरात्रि 2024
- नमो नमो दुर्गे सुख करनी
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी…
नवरात्रि की पावन शुभकामनाएं.. - लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और मां दुर्गा के आशीर्वाद से
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो…।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं। - ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
- सुख, शांति और समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप और आप के परिवार को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनाएं
मां अम्बे आपको सुख समृद्धि वैभव ख्याति प्रदान करें…जय माता दी..
शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं । - नव दीप जलें, नव फूल खिलें,
रोज़ माँ का आशिर्वाद मिले,
इस नवरात्री आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है
शुभ नवरात्रि - कदम कदम पर फूल खिलें,
खुशियाँ आपको इतनी मिलें.
कभी न करना पड़े दुःख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना.
शुभ नवरात्रि
- कदम कदम पर फूल खिलें,
खुशियाँ आपको इतनी मिलें.
कभी न करना पड़े दुःख का सामना,
करते हैं हम दिल से कामना.
शुभ नवरात्रि - हमको था इंतज़ार वो घड़ी आ गई,
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई,
होगी अब मन की हर मुराद पूरी,
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं - माता सबको दुलारती,
कष्टों से उबारती.
सब करते आरती,
जय माता रानी की.
शुभ नवरात्रि
- April 7, 2024
- No Comments