50+ Best 2 Line Love Shayari In Hindi


Best 2 Line Love Shayari in Hindi Love Shayari is a poetic expression of deep emotions and feelings related to love. It beautifully captures the essence of love and showcases the power of words to convey heartfelt emotions. With its rhythmic verses and vivid imagery, Love Shayari has the ability to touch the hearts of people and evoke a sense of love, longing, and romance. Whether shared in person or through written form, Love Shayari has the ability to resonate with a wide range of audiences, making it a timeless form of expression.

50+ Best 2 Line Love Shayari in Hindi

Best 2 Line Love Shayari in Hindi, दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

Mera har din khubsoorat bana deta hai tumhare saath kuch lamha baatein karna aur kuch pal ka muskurana.


Nazar lagti hai to lag jaaye hum to nazre bhar ke dekhenge aapko.


Kuch baatein samajh jaya karo har baat batana zaroori to nahi.


Suno ji tumhein dil mein basaya hai ab chahe tum dhadko ya bhadko tumhari marzi.


Waqt bitane se jyada jaroori hai tumhare saath zindagi bitana.


Taabiz jaise hote hain kuch log bas gale se lagate hi sukoon mil jaata hai.


Poora haq hai tera mujhpar tu jataya kar..
Main naa poochu to bhi mujhe har baat bataya kar…

Best 2 Line Love Shayari in Hindi, दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

Raha nahi jaata aapke deedar ke bina zindagi adhoori hai humhari aapke pyaar ke bina.


Kya bataun yaar tujhko pyaar mera kaisa hai, chaand sa nahi hai wo chaand uske jaisa hai.


दुनिया का कोई भी शख्स मुझे वह खुशी नहीं दे सकता जो खुशी मुझे तेरी मौजूदगी देती है..!!


एक बात बोलूं एक तुम ही हो जिसे दिल को सुकून मिलता है.


बहुत मतलबी है हम, हर रोज तुम्हें मांगते हैं खुद के लिए हम.


काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो, डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूं.


पागल तुम मेरी Life हो तुम Gf नहीं मेरी Wife हो..


हम तुम्हारे साथ वक्त नहीं जिंदगी बिताना चाहते हैं.


पता नहीं कैसा एहसास है यह, जब से तुम मिले हो सब अच्छा लगने लगा.


तुझसे मेरा ये जी नही भरता कुछ भी नहीं असर अब बर्दाश्त मेरी चाह तुझसे मेरी रात से मुझे बस यही रह जाना !


मैं तुमसे एक दिन कम जीना चाहता हूं ताकि मुझे, कभी तुम्हारे बिना जीना ना पड़े.


एक दूसरे से मोहब्बत कुछ यूं हो गई दिल दो है मगर सांस एक हो गई है.


Tumhare paas sukoon hi itna milta hai ki dard ke ehsaas hi nahi hota.


तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो
मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये
मैं दुआ में अमीन कहूं
और तू मेरी हो जाये


लड़~झगड़ कर ही सही,

तुमसे उलझे रहना भी तो इश़्क है।


कोई हमें block करे
या कोई lock करे
पर हम तो उसी के नसीब में होंगे
जो मेरे दिल पर nock करे

Best 2 Line Love Shayari in Hindi, दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

अपना ख्याल रखा करो मेरे लिए,
बेशक़ सांसे तुम्हारी चलती है लेकिन तुम में जान तो हमारी बस्ती है।


क़ाफी अच्छा लगता है जब भी तू‍ हँसती है,
क्योंकि तेरे एक smile में मेरी जान बसती है।


देखी तेरी सूरत तो दिल फ़िदा हो गया,
मिलोगी जब तुम अकेले में तो,
जाने खुदा मेरा हाल क्या होगा।

Best 2 Line Love Shayari in Hindi, दो लाइन शायरी लव रोमांटिक

थाम लूँ तेरा हाथ और‪ तुझे‬ इस दुनिया से दूर ले जाऊँ,
जहाँ तुझे देखने वाला‪ मेरे सिवा‬ कोई और ना हो।


सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा


ख़्वाहिश ए ज़िंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िंदगी कभी ख़त्म ना हो।


मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से हैं,
आधी तुझे सताने से हैं आधी तुझे मनाने से हैं।


बड़ी बड़ी दुनिया छोटे छोटे रास्ते,
बस हम जी रहे हैं सिर्फ़ तेरे वास्ते।


मुझे तो दुआओं में आना है,
सपनों में तो हर कोई आ जाता है…


नाराजगी चाहे कितनी भी क्यो न हो तुमसे,
तुम्हें छोड़ देने का ख्याल हम आज भी नही रखते।


क्या खूब रंग दिखाती है जिंदगी क्या इक्तेफ़ाक होता है,
प्यार में उम्र नहीं होती, पर हर उम्र में प्यार होता है।


मुझे अच्छे लगते हैं वो लोग जो मुझे
नफ़रत करते हैं क्यूँकि हर कोई मुझे
प्यार से देखेगा तो नज़र लग जाएगी ना

खूबसूरत दो लाइन शायरी, 2 line love shayari

ये मत पूछो कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ?
बस इतना जान लो कि, बस तुमसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।


ऐसे रिश्ते का भरम रखना बहुत मुश्किल है
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी


ऐसे व्यक्ति‬ से‪ ‎प्यार करो‬ जो‪ ‎आपको‬ ‎तब‬ भी‪ ‎हँसाए‬
जब‪ आप मुस्कुराना ‬भी‪ ना चाहते‬ हो।


इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता।


तू मेरी बिस्किट और मैं तेरा मोर्निंग का चाय,
आजा सोनिये मिलकर एक हो जाये।


दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते।


कल तक सिर्फ़ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी।


ख़ुशियाँ क्या होतीं हैं हमें नहीं पता,
मैं तो तुम्हें “Online“ देखकर भी पगलों
की तरह “Smile“ करने लगता हूँ।


तेरी मेरी Love Story ऐसी हो,
कि तेरा मेरा Last Seen at same to same हो।

खूबसूरत दो लाइन शायरी, 2 line love shayari

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था।


Dil करता है Status डाल दूँ तेरे नाम का
पर मुझे ये अच्छा नहीं लगेगा कि कोई तुझको Like करे।


मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश दिसंबर है..
चाय वही, अदरक वही, वही दिल में बवंडर है..


मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिये।


हमें कहाँ मालूम था क़ि इश्क़ होता क्या है,
बस एक तुम मिले और ज़िन्दगी मोहब्बत बन गई।


यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते हो,
मीठी बातें नहीं है तो चलो झगड़ा ही कर लो।


तुम जो कहते हो ना ख़ुश रहा करो
तो फिर सुन लो हमेशा मेरे पास रहा करो


सनम तेरी कसम जैसे मैं जरूरी हूँ तेरी ख़ुशी के लिये,
तू जरूरी है मेरी जिंदगी के लिये।


तुझको लेकर मेरा ख्याल नहीं बदलेगा,
साल बदलेगा मगर दिल का हाल नहीं बदलेगा।

खूबसूरत दो लाइन शायरी, 2 line love shayari

मैं तुम्हे याद नहीं करता…
तुम मुझे याद हो गए हो।


सुनो कभी तुम नाराज हुए तो हम झुक जाएंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना।


तेरी याद क्यूँ आती है ये  मालूम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है।

खूबसूरत दो लाइन शायरी, 2 line love shayari

तुम मेरी वो स्माइल हो, जिसे देखकर, सब घर वाले
मुझ पर शक कते हैं।


वो थी, वो है, और वो ही हमेशा रहेगी, जब दिल एक हैं तो,‪
‎दिल में रहने वाली भी तो एक ही होगी‬।


ज़िन्दगी में ऐसे बहुत से लोग होते हैं,
जो कोई वादा नहीं करते पर निभा सब कुछ लेते हैं।


लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा? मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नहीं देखा।


अब तो खुद से मिलने की इच्छा होती है,
लोगों से सुना है बङे दिलचस्प है हम!!


फ़्लर्ट करना ही मोहब्बत की पहली सीढ़ी हैं।


अब दिल की महफिल में ये चर्चा-ए-आम हो गया
उसने नजाकत से झुकाई आँखे और मेरा काम तमाम हो गया


तेरा वजूद मेरी दुआओं में हो

मेरी हाथों की लकीरों में तू ऐसे समाये
मैं दुआ में अमीन कहूं
और तू मेरी हो जाये


गिरती हुई बारिश और
बारिश में तुम तो बहाना है
तुम्हारे लबों पर गिरे जो बारिश की बूँद
उसे लबों से उठाना है


साँसे मेरी, जिन्दगी मेरी और मोहब्बत भी मेरी,
मगर हर चीज मुकम्मल करने के लिए जरुरत तेरी।


मुसाफर इश्क़ का हूं मैं
मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं
अगर तेरी इजाज़त है।


मेरे बजूद में काश तू उतर जाए,
मैं देखूं आईना और तू नज़र आये,
तू हो सामने और ये वक्त ठहर जाए,
और ये जिंदगी तुझे देखते हुए गुज़र जाए।

खूबसूरत दो लाइन शायरी, 2 line love shayari

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है।


अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।


अगर अपनी किस्मत लिखने का,
जरा सा भी हक हो मुझे,
तो अपने नाम के साथ तुझे हर बार लिखूं।


मुस्कुरा जाता हूँ अक्सर गुस्से में भी तेरा नाम सुनकर,
तेरे नाम से इतनी मोहब्बत है तो सोच तुझसे कितनी होगी।


इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है


धीरे से आकर हमारे दिल में उतर जाते हो,
खुशबू की तरह मेरी सांसो में बिखर जाते हो,
अब तो तुम्हारे इश्क में ये हाल हो गया है,
सोते जागते बस तुम ही तुम नजर आते हो।


चलो अपनी चाहतें नीलाम करते हैं,
मोहब्बत का सौदा सरे आम करते है,
तुम अपना साथ हमारे नाम कर दो,
हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं।


मैं बन जाऊं रेत सनम,
तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में,
अपने संग ले जाना।


दो बातें उनसे की तो दिल का दर्द खो गया,
लोगों ने हमसे पूछा तुमको क्या हो गया,
हम तो बस यूँ ही मुस्कुरा कर रह गये,
अब कैसे कहें हमे भी किसी से प्यार हो गया।

2 line love shayari

खूबसूरत दो लाइन शायरी, 2 line love shayari

दिल का हाल बताना नहीं आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नहीं आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नहीं आता।


अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।


किसी न किसी को किसी पर ऐतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नहीं होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है।


मेरी मोहब्बत को इस तरह हां कहा उसने मेरी मां को मां कहा उसने


अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालों में खो जाना
जैसे दूर होकर भी तेरी बाहों में सो जाना…


न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाहिश।


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं


तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।


ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो बस हल्का सा इशारा करना।


तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूं मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूं


लफ्जों से क्या मुकाबला, नजरों के वार का..
असर अक्सर गहरा होता है, बेजुबाँ प्यार का।


बहुत प्यार आता है उस पर जब वो रोते हुए कहती हैं,
बहुत मारुंगी अगर मुझे छोड़कर गए तो।

खूबसूरत दो लाइन शायरी

खूबसूरत दो लाइन शायरी, 2 line love shayari

तुझे मोहब्बत करना नहीं आता, मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
ज़िन्दगी गुजारने के दो ही तरीके है, एक तुझे नहीं आता, एक मुझे नहीं आता।


तेरी मोहब्बत में एक बात सीखी है,
कि तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है।


पता नहीं लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं…
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते हैं…


मोहब्बत की शमा जला कर तो देखो, जरा दिल की दुनियाँ सजा कर तो देखो,
तुम्हें हो ना जाऐ मोहब्बत तो कहना, जरा हमसे नजरें मिलाकर तो देखो।


नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नहीं
पता चला कब हम तेरे हो गए।


मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम…


एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास,

वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है..


Tum hi the aur humesha
Tum hi rahoge
Jab dil ek hai to dil mein
Rehne wala bhi ek hoga.


Meri zindagi meri Jaan Ho tum,
Mere sukoon Ka dusra Naam ho tum.


Aapko yeh pata bhi nhi hoga ki
Mera dil kitna tez dhadakat hai
Aapke paas hone par.


Pure Din Mein Sabse Jayda Khushi Mujhe Tab Hoti Hai,
Jab Meri Aapse Baat Hoti Hai.


Hum chah kar bhi tumse
Zyada der tak naraz nhi reh skte
Kyuki tumhari pyari si smile
Mein hi to meri jaan
Basti hai.


Na jane kitni duaon ka
Sahara hoga
Jo tu sirf aur sirf
Humara hoga.


Kabhi unki bhi qadar
Kar ke dekho
Jo tumhe bina matlab
Bepanaah pyaar karte hai.


Mujhe ye do kaam Bahut
achhe lagte hai
Ek tumse baat krna dusri
Sirf tumari baate krna.


Kuch to socha hoga kismat
Ne humare bare mein
Warna itni badi duniya mein
Tumse hi mohabbat kyu hoti.


Main apni mohabbat mein
Bachho ki tarah hu
Jo mera hai wo mera hai
kisi aur ko kyu du.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *