Best Happy Krishna Janmashtami Shayari, Wishes, Quotes, Images
Best Happy Krishna Janmashtami Shayari, Wishes, Quotes, Images
कन्हिया की महिमा , कन्हिया का प्यार ,’कन्हिया में श्रद्धा , कन्हिया से संसार , मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार। बोलो राधे राधे
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
राधा की चाहत है कृष्णा , उनके दिल की विरासत है कृष्णा , चाहे कितना भी रास रच ले कृष्णा , दुनिया तो फिर भी यही कहती है ” राधे – कृष्णा ”
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी शायरी हिंदी में
हमारे दुलारे वही सबसे प्यारे,
माखन के लिए झगड़ जाए,
गोपियां देखकर आकर्षित हो जाए लेकिन सबके रखवाले,
तभी तो सब के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी कन्हैया
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी बधाई सन्देश
मुरली मनोहर ब्रिज के धरोहर वह नंदलाल गोपाला है,
बंसी की धुन पर सब दुख हरनेवाला मुरली मनोहर आने वाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
Happy Krishna Janmashtami Sms in Hindi
रूप बड़ा प्यारा है,
चेहरा बड़ा निराला है बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल भर में हल कर डाला है!!
हैप्पी जन्माष्टमी
जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!!
Happy Janmashtami Shayari
हरे कृष्ण हरे कृष्ण!
कृष्णा कृष्णा हरे हरे !! हरे राम हरे राम !
राम राम हरे हरे !!!
श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Best Happy Krishna janmashtami Wishes For Friends & Family
कृष्णा जिनका नाम गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्णा भगवान् को हम सब का प्रणाम,
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभ कामनाएँ।
कान्हा रे थोड़ा सा प्यार दे,
चरणों में बैठा के तार दे…
जय श्री कृष्ण
Happy Krishna Janmashtami
हैप्पी गोकुलाष्टमी बधाई सन्देश
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
राधा की भक्ति मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास।
राधे -राधे जपो चले आएंगे बिहारी,
आएंगे बिहारी चले आएंगे बिहारी।
राधे – राधे।
Happy Janamashtmi
Krishna Janmashtami Wishes in Hindi Characters
बाल रूप है सब को भाता माखन चोर वो कहलाया है,
आला आला गोविंदा आला बाल ग्वालों ने शोर मचाया है,
झूम उठे हैं सब ख़ुशी में, देखो मुरली वाला आया है,
कृष्णा जन्माष्टमी की बधाई!
Happy Krishna Janmashtami Sms Hindi
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हिया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार।
Happy Janmashtami Hindi Sms
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे।
Jai Shree Krishna.
Krishna Bhagwan Sms
आओ मिलकर सजाये नन्दलाल को,
आओ मिलकर करें उनका गुणगान!
जो सबको राह दिखाते हैं,
और सबकी बिगड़ी बनाते हैं!
शुभ जन्मआष्ट्मी!
Radha Krishna Sms in Hindi
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
ख़ुशी मनाओ उनके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया।
Wish u very happy shri krishan janmastami
Krishna Janmashtami Shayari
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है|
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं|राधे राधे
Happy Janmashtami Messages in Hindi
पल पल हर पल तुमको पुकारू
जनम जनम से बाट निहारु
कर दे कृपा तोपे तन मन वारू
अपने बाग का फूल समझ कर
प्रेम करो कृष्णा प्रेम करो कृष्णा..
Happy Janmashtami Sms in Hindi Fonts
पलकें झुकें , और नमन हो जाए…….!!
मस्तक झुके, और वंदन हो जाए……!!
ऐसी नज़र, कंहाँ से लाऊँ, मेरे कन्हैया
कि आपको याद करूँ और आपके दर्शन हो जाए..!!कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
Krishna Janmashtami Messages Hindi
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं
Krishna Sms in Hindi
नन्द का दुलारा, देवकी का प्यारा
यशोदा की आँख का तारा
जय हो तेरी गोकुल के ग्वाला
पीड़ा हरो हम सबकी
यह विनती है हम सबकी
अब तो दर्श दिखाओ भगवन
जय हो जय नटखट नन्द लाला
वृन्दावन का यारा
तेरी सदा ही जय जय कारा !
Janmashtami Wishes in Hindi
लोगो की रक्षा करने
एक उंगली पर पहाड़ उठाया
उसी कन्हैया की याद दिलाने
जन्माष्टमी का पावन दिन आया
**********************************
गोकुल में हैं जिनका वास,
गोपियों संग जो करे रास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे हमारे किशन कन्हैया
**********************************
पीला कपड़ा किया है धारण
मोर मुकुट भी पहना हैं
नृत्य करे संग गोपियों के
मुरली इनका गहना हैंजय जय श्री राधे कृष्णा
**********************************
माखन चुराकर जिसने खाया
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पाठ दिखाया
**********************************
माखन का कटोरा, मिश्री का थाल,
मिटटी की खुशबू, बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको “जन्माष्टमी“ का त्यौहार
**********************************
प्रेम से कृष्णा का नाम जपो
दिल की हर इच्छा पूरी होगी
कृष्णा आराधना में इतना लीन हो जाओ
उनकी महिमा, जीवन खुशहाल कर देगी
**********************************
देखो फिर जन्माष्टमी आयी हैं,
माखन की हांडी ने फिर मिठास बढ़ाई हैं,
कान्हा की लीला हैं सबसे प्यारी,
वो दे तुम्हे दुनिया भर की खुशिया सारीHappy Janmashtami
**********************************
हर शाम हर किसी के लिए सुहानी नहीं होती,
हर प्यार के पीछे कोई कहानी नहीं होती,
कुछ तो असर होता हैं दो आत्मा के मेल का,
वरना गोरी राधा, सांवले कृष्णा की दीवानी ना होती
**********************************
कृष्णा जिसका नाम हैं,
गोकुल जिसका धाम हैं
ऐसे भगवन को हम सबका प्रणाम हैंकृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
**********************************
पवित्र पर्व आज का दिन हैं
लिया जनम हमारे कृष्णा ने
जिसके लिए सर्वत्र ब्रह्माण्ड प्रसन्न हैं
जय किशन, जय किशन
जय घोष से विश्व धन्य हैंजय श्री कृष्णा
**********************************
गाय का माखन, यशोधा का दुलार,
ब्रह्माण्ड के सितारे कन्हैया का श्रृंगार।
सावन की बारिश और भादों की बहार,
नन्द के लाला को हमारा बार-बार नमस्कार।
**********************************
कृष्णा तेरी गलियों का जो आनंद है,
वो दुनिया के किसी कोने में नहीं ।
जो मजा तेरी वृंदावन की रज में है,
मैंने पाया किसी बिछौने में नहीं ।।जय श्री कृष्णा
- August 10, 2020
- No Comments