Happy MahaShivratri Wishes Images, महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Warm wishes on the auspicious occasion of Mahashivratri. May Lord Shiva bless you with happiness and prosperity. May peace, prosperity, and joy be yours during this special day and throughout the year!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं, Happy Mahashivratri Wishes Images
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैं जमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं…
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैं इसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियां ही खुशियां भर दें
ना रहे जीवन में कोई भी दुख
हर ओर फैल जाए सुख ही सुख
महाशिवरात्रि की बधाई
शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं।
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया
रातों रात उसकी किस्मत की पलट गई छाया
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही
जो कभी किसी ने ना पाया
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
एक पुष्प एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार कर दे सबका उद्धार
महाशिवरात्रि की आपको शुभकामनाएं।
महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति कि कृपया आप पर बनी रहे!
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं..!!
शिव की भक्ति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुकून मिलता है,
जो भी लेता है इस दिल से भोले का नाम, उसे भोले का आशीर्वाद जरूर मिलता है..
जय भोलेनाथ! हैप्पी महाशिवरात्रि!!
!! आप सभी को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं !!
सारा जहां है जिसकी शरण में, नमन है उस शिव जी के चरण में,
बने उस शिवजी के चरणों की धूल, आओ मिलकर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल.
Happy Maha Shivratri
पी के भांग जमा लो रंग, जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का, दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग..
Happy Maha Shivratri
शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
Bhakti me hai shakti bandhu,
Shakti me sansar hai, Trilok me hai jiski charcha,
Un shiv ji ka ye Mas hai. Om nama shivay.
..Jai Bhole Nath.. Happy Makar Sankranti
भोले बाबा का आशीर्वाद मिले आपको, उनकी दुआ का प्रसाद मिले आपको,
आप करें अपनी जिंदगी में खूब तरक्की, और हर किसी का प्यार मिले आपको!
शिवरात्रि की शुभकामनाएं!
कर्ता करे न कर सकै, शिव करे सो होय!
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय…
हैप्पी शिवरात्रि
बाबा ने जिस पर भी डाली छाया,
रातों-रात उसकी किस्मत की पड़ रही छाया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही जो कभी किसी ने ना पाया.
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
है हाथ में डमरु और है काला नाक साथ है,
लीला जिसकी अपरम पर वो भोले नाथ!
हैप्पी शिवरात्रि
भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक मै है जिसकी चर्चा, शिव जी का आज त्यौहार है..!!
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार हैं,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा,
उन शिव जी का आज त्यौहार हैं. महा शिवरात्रि की शुभकामनाए
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान,
मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ. शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई…
पी के भांग जमा लो रंग,
जिन्दगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग. शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है भोले के द्वार,
कुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं. शुभ शिवरात्रि के बहुत बधाई
Jai Shiv Omkara Har Shiv Omkara,
Brahma Vishnu Sadashiv Arddagni Dhara, Om Har-har Mahaadevaa…
May the blessing of Lord Shiva Always be with you!
May You be blessed with success, prosperity and happiness…
On Maha Shivratri And Always!
- February 16, 2023
- No Comments