Best 40+ Very Funny Jokes In Hindi 2023, Some Funny Jokes
Looking for a good laugh? Funny jokes are the perfect way to brighten your day. Whether you enjoy puns, riddles, or knock-knock jokes, there’s something out there to make everyone chuckle. So whether you’re looking for a good chuckle or just want to keep a smile on your face, take time out of your day to browse through some funny jokes!
Best 40+ Very Funny Jokes In Hindi 2023, Some Funny Jokes
सारे सुख एक तरफ
और जल्दी जल्दी काम
खत्म कर के,पसर के
मोबाइल चलाने सुख
एक तरफ…
सुबह का Block हुआ अगर
शाम को unblock हो जाए
तो उसे ब्रेकअप नही कहते
Digital प्रेम का इंटरवल कहते है…
पीतल की चम्मच को
कितना ही घिसो वह सोने
की नही बन सकती
यह वाक्य मैं
आज ब्यूटी पार्लर के बोर्ड
के नीचे लिख आया हूँ!!
औरते चाहे
कितनी भी आत्मनिर्भर
लेकिन looking beautiful
सुनने के लिए तो वो पुरषो पर ही
निर्भर रहेंगी
ज्योतिषी नही हूँ लेकिन इतना
बता सकता हूँ कि
इस समय आपकी 4 उंगलिया मोबाइल
के पीछे है.
माडर्न बनने के लिए
ज्यादा कुछ नही
करना..
बस चावल को राइस,
बिस्कुट को बिस्किट
और
हाँ को Yaa बोलना
पडता है…
डांक्टर:-अब आप खतरे बाहर है,
फिर भी आप इतना क्यो डर रहे हो ?
मरीज:-जिस ट्रक से मेरी दुर्घटना हुई
थी उसपे लिखा था, फिर मिलेंगे…
गजब का स्टाफ है SBI वालो का बैंक में आकर
उनकी wife भी अगर उनसे
पूछे कि डू यू लव मी?
पता , 4नंबर काउंटर
से पता करो !
भीगी पलको पर नाम
तुम्हारा है मेरे 10 रुपये
गायब है यह काम
तुम्हारा है….
बहु अगर नींबू खा रही हो
तो जरुरी नही कि खुशखबरी हो
जमाना बदल गया है
हो सकता है वह रात की
उतार रही हो!
एक आदमी मेडिकल – स्टोर पर
गया :-जहर दे दी भाई
दुकानदार :-बस पगले रुलाएगा क्या
बडी बोतल दूं या छोटी?
लडका:- तुम बहुत बदल गई
हो…
लड्की:-अब क्रीम खत्म हो गई
तो मैं क्या करूं …..
पति:- सजनी अपनी जुल्फो को
जरा संवार भी लिया करो
पत्नी सरमाते हुए:- आप भी न
पति :-मां कसम अगर अगली
बार से खाने में बाल आया तो सजनी
से गजनी बना दूंगा
प्रेम में पडे पुरुष के लिए
प्रेमिका द्वारा बोलो गया
गुड मांर्निंग भी glucon- d
से कम नही है!
गर्मियो में घूमने ठंडी जगह
HDFC BANK
ICIC BANK
AXIS BANK
KOTAK MAHENDRA BANK
IDBI BANK
YES BANK
भूलर भी केनरा ,SBI,BOI,PNB
आदि बैंको में नही जाना यहाँ
A.C SLOW चलता है
और हाँ, जिला सहकारी बैको में तो बिना
पानी के कूलर भडभड कर रहे है!
संता :-और काजू लीजिए न
बंता :- नही शुक्रिया मैं पहले
ही 3-4 खा चूका हूँ
संता :- खाये तो आपने 9है
पर चलो यहाँ कौन गिन रहा है…
ससुर :-आइए दामाद जी आज
सुबह सुबह अचानक कैसे दर्शन
दे दिए ??
दामाद :-आपकी बेटी से झगडा
हो गया था वो बोली जहनुम में
जाओ…
सादगी थी इसलिए पसंद
थी तुम, वरना खूबसूरत
तो तुम्हारी मौसी की लडकी
भी है…
स्कूल में सारे बच्चे पढाई
करते थे और मैं बैठकर यही
सोचता था की अगर स्कूल
में डाकू घुस आए तो मैं इन
सारे मासूम बच्चो को कैसे
बचाऊंगा!!
पत्नी:-अजी उठ जाओ
मैं चाय बना रही हूँ..
पति:-तो मैं कौन सा पतीले
में सो रहा हूँ बना लो !
ससुर:- तुम दारु पियत हो
कबहु बताये नाही !!
दामाद:- तुम्हारी लडकी खून
पियत है तुम बताये थे का !
अर्ज किया है
जब तक समोसे में आलू
रहेगा तब तक समोसा
बिकता रहेगा तुम्हे क्या लगा
मै शायरी बोलूंगा…
टीचर:-न्यूटन का नियम बताओ ?
लडका:- सर पूरी लाइन तो याद
नही लास्ट का याद है
टीचर:- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लडका:- और इसे ही न्यूटन का
नियम कहते है !
UP की एक महिला का कहना
है कि मै तो स्मार्ट फोन को उस
दिन स्मार्ट मानूंगी, जब मै चिल्लाउंगी
के हमाओ फोन कहाँ है ?
और फोन आवाज लगाएगा जे है
जिज्जी हम खटिया के निचे परे है !
डांक्टर ने मरीज की जांच करने के
बाद कहा आपको कोई पुरानी
बीमारी है जो आपके शरीर को
धीरे धीरे खा रही है
मरीज:- डांक्टर शाहब थोडा धीरे
बोलिए वो बाहर ही बैठी है !
अर्ज किया है, दोस्ती हो
या प्यार दोनो गहरा होना चाहिए
पत्नि अगर लडाकू हो तो
पति बहरा होना चाहिए !
भारतीय नारी संस्कारो वाली
होती है, वो कभी सबके सामने
अपने पति को Abe gadhe और
Oye gadge या Sun gadhe
नही बोलती इसलिए वो short
में S.G/O.G/Suno.G
कहती है …..
प्रेमिका:-मैं किसी और से शादी
कर रही हूँ तुम मुझे भूल जाओ
प्रेमी:- न तेरे आने की खुशी
न तेरे जाने का गम जा बहन जा
दूसरी पटा लेंगे हम !
कितना भी पढ लिखा लो…
आंफिस के दरवाजे पे PUSH या
PULL पढ कर दो सेकंड सोचना
पडता है की खीचना है कि
धकेलना है..
गलती होने पर माफी मांगने
वाले इंसान को समझदार कहते है
पर गलती ना होने पर भी
माफी मांगने वाले को बांयफ्रेंड
कहते हैं …
पत्नी और सूर्य में
एक समानता है, कि आप
दोनों को घूर कर
नहीं देख सकते हैं !
बहुत पापड़ बेले मैंने
उसका प्यार पाने के लिए
पर जब वह नहीं मनी
तो ₹150 किलो के
हिसाब से बेच दिए….
पत्नी:- बीमार पति को पीट रही थी !
सास में वजह पूछी?
पत्नी:- जी आयुर्वेदिक दवाई
लाई थी, वेद जी ने कहा था
अच्छे से टूट कर देना !
दुख इस बात का है
जितनी अंग्रेजी मुझे
आती है…
उससे ज्यादा कल एक
शराबी को बोलते हुए
देखा..
आजकल के बच्चों को
गर्मी लगे
तो मां-बाप शिमला मनाली
ले जाते हैं
एक हम थे हमें
तो टकला करवा
देते थे…
पत्नी – और कुछ नहीं तो कम से कम
हिमाचल ही घुमा दो?
पति – यह लो
हिमाचल
मर्द शादी के बाद भी
विद्यार्थी ही रहता है
बीवी को लगता है मां
सिखा रही है
और मां को लगता है
बीवी सिखा रही है…
डॉक्टर :- आप बिल्कुल मेरी
तीसरी पत्नी की तरह लग रही है
लड़की :-सच में….? कितनी
पत्नियां हैं आपकी ?
डॉक्टर :- दो…
जिन लोगों की घर में कोई
नहीं सुनता, वह Facebook
या Instagram पर अपना
ग्रुप बनाकर Admin बन
जाते हैं.
जन्म के बाद आंखें कब
खुलती है!
गाय:- तुरंत
बकरी:- 2 घंटे
बिल्ली:- 6 दिन
इंसान:- शादी के बाद!
एक सवाल मुझे बार-बार
कई सालों से परेशान कर रहा
है कि छोटी abcd बड़ी ABCD
से कितने साल छोटी है..
इंस्पेक्टर :-इतनी क्यों पी
रखी थी..?
शराबी:- मजबूरी थी भैया!
इंस्पेक्टर:- कैसी मजबूरी?
शराबी:- बोतल का ढक्कन
खो गया था..
सीनियर डॉक्टर :- क्या पेशेंट बेड
नंबर 23 को होश आ गया ?
जूनियर डॉक्टर :- क्या वह बेहोश
था मैंने तो उसका postmortem
करवा दिया..
संता :- तेरा इतिहास का पेपर
कैसा हुआ ?
बंता :- बहुत बुरा सारे सवाल
मेरे जन्म से पहले के पूछे
थे..
पति :- देखो बारिश हो रही है
पत्नी :- सोचना भी मत, घर
में बेसन नहीं है प्याज बहुत महंगे है
और बाई नहीं आई है इसलिए
सारे बर्तन झूठे पड़े हैं
पति :- ओके इसको कहते हैं मन की बात
समझना
अंग्रेजी सिर्फ बोलने में
मुश्किल होती है..
लेकिन पीने में बहुत
आसान होती है…
एक पति द्वारा अपनी पत्नी
के लिए कहीं कहीं खूबसूरत
लाइन नस-नस में हो
तुम बस बस में नहीं हो तुम..
मुझे एक बात समझ नहीं
आ रही है कि बेटियां
सबकी अच्छी होती है फिर
इतनी खतरनाक बीवियां
कहां से आ जाती है..
- April 4, 2023
- No Comments