Best Desh Bhakti Poems On Republic Day, Happy Republic Day


Best Desh Bhakti Poems On Republic Day

Desh Bhakti Poems on Republic Day, Best Desh Bhakti Poems On Republic Day, latest poem for nationality

मोह निंद्रा में सोने वालों, अब भी वक्त है जाग जाओ,
इससे पहले कि तुम्हारी यह नींद राष्ट्र को ले डूबे,
जाति-पाती में बंटकर देश का बन्टाधार करने वालों,
अपना हित चाहते हो, तो अब भी एक हो जाओ,
भाषा के नाम पर लड़ने वालों,
हिंदी को जग का सिरमौर बनाओ,
राष्ट्र हित में कुछ तो बलिदान करो तुम,
इससे पहले कि राष्ट्र फिर गुलाम बन जाए,
आधुनिकता केवल पहनावे से नहीं होती है,
ये बात अब भी समझ जाओ तुम,
फिर कभी कहीं कोई भूखा न सोए,
कोई ऐसी क्रांति ले आओ तुम,
भारत में हर कोई साक्षर हो,
देश को ऐसे पढ़ाओ तुम||

[sc name=”share” id=”0867″ text=”मोह निंद्रा में सोने वालों, अब भी वक्त है जाग जाओ, इससे पहले कि तुम्हारी यह नींद राष्ट्र को ले डूबे,जाति-पाती में बंटकर देश का बन्टाधार करने वालों,
अपना हित चाहते हो, तो अब भी एक हो जाओ, भाषा के नाम पर लड़ने वालों,हिंदी को जग का सिरमौर बनाओ,राष्ट्र हित में कुछ तो बलिदान करो तुम,इससे पहले कि राष्ट्र फिर गुलाम बन जाए,
आधुनिकता केवल पहनावे से नहीं होती है,ये बात अब भी समझ जाओ तुम,फिर कभी कहीं कोई भूखा न सोए,कोई ऐसी क्रांति ले आओ तुम,भारत में हर कोई साक्षर हो,देश को ऐसे पढ़ाओ तुम||”]

26 January Republic Day Poetry Messages in Hindi

Desh Bhakti Poems on Republic Day, Best Desh Bhakti Poems On Republic Day, happy republic wishes greetings

जब सूरज संग हो जाए अंधियार के, तब दीये का टिमटिमाना जरूरी है|
जब प्यार की बोली लगने लगे बाजार में, तब प्रेमी का प्रेम को बचाना जरूरी है|
जब देश को खतरा हो गद्दारों से, तो गद्दारों को धरती से मिटाना जरूरी है|
जब गुमराह हो रहा हो युवा देश का, तो उसे सही राह दिखाना जरूरी है|
जब हर ओर फैल गई हो निराशा देश में, तो क्रांति का बिगुल बजाना जरूरी है|
जब नारी खुद को असहाय पाए, तो उसे लक्ष्मीबाई बनाना जरूरी है|
जब नेताओं के हाथ में सुरक्षित न रहे देश, तो फिर सुभाष का आना जरूरी है|
जब सीधे तरीकों से देश न बदले, तब विद्रोह जरूरी है||


तेरी जिंदगी से बहुत दूर चले जाना है,
फिर न लौट कर इस दुनिया में आना है,
बस अब बहुत हुआ,
अब किसी का भी चेहरा इस दिल में कभी नहीं बसाना है,
तुम्हारी जिंदगी में अब मैं नहीं,
तुम्हारी जिंदगी में अब कोई और सही,
पर मेरे दिल में तुम हमेशा रहोगे,
मेरा अधूरा ख्वाब बनकर, मेरे हमनशीं,
न कर मुझे याद करके मुझपर और एहसान,
ऐसा न हो मुझे पाने की तमन्ना में,
चली जाए तेरी जान,
मैं भी कोशिश करूँगा भुलाने की तुझे,
नहीं तो हो जाऊँगा तेरे नाम पर कुर्बान ,
हसरतें दिल में दबी रह गयी,
तुझे पाकर भी जिंदगी में कुछ कमी रह गयी,
आँखों में तड़प और दिल में दर्द अब भी है,
न जाने तेरे जाने के बाद भी,
आँखों में नमी रह गयी,
मन करता है जो दर्द है दिल में,
बयां कर दूँ हर दर्द तुझसे,
अब ये दर्द छुपाए नहीं जाते,
लेकिन नहीं कह सकता कुछ तुझसे,
क्योंकि दिलो के दर्द दिखाए नहीं जाते!

Best Desh Bhakti Poems On Republic Day

Desh Bhakti Poems on Republic Day, Best Desh Bhakti Poems On Republic Day,

Na thi kisi ki himmat koi aankh na dikhata tha,
Ab kaha chali gyi hain humari androoni shakti.

Gila sikhwa dur kar prem ka ban chalana hoga,
Yahi pegaam hume pahuchana hoga basto basti.

Hume humare desh ko wahi esthan dilana hoga,
Humare mein hi hain humare desh ki shakti.

Hum mein hi hai humare rashtra ki shakti,
Humari desh bhakti hi hain humari shakti.

 androoni shakti.Gila sikhwa dur kar prem ka ban chalana hoga,Yahi pegaam hume pahuchana hoga basto basti.Hume humare desh ko wahi esthan dilana hoga,Humare mein hi hain humare desh ki shakti.Hum mein hi hai humare rashtra ki shakti,Humari desh bhakti hi hain humari shakti.”]

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *