Follow Me

Close

चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

छुपा लूं तुझको अपनी बाँहों में इस तरह,
कि हवा भी गुजरने की इजाज़त मांगे,
मदहोश हो जाऊं तेरे प्यार में इस तरह,
कि होश भी आने की इजाज़त मांगे।

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें ज़िंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार में जीना सिखाया आपने

दिल की बातों को आज कहना है तुमको,
धड़कन बनके तेरे दिल में रहना है हमको,
कही रुक ना जाए यह मेरी साँसें,
इसलिए हर पल तेरे साथ जीना है हमको।

रिश्ते किसी से कुछ यूँ निभा लो
की उसके दिल के सारे गम चुरा लो
इतना असर छोड़ दो किसी पर अपना
के हर कोई कहे हमें भी अपना बना लो

Love Shayari Photo Download, Love Shayari Hd Photo, Love Shayari Photo Download, Love Shayari Photo Hd, Sad Love Shayari Image, Sad Love Shayari With Image,

उसकी झील सी आंखों में डूब जाने का दिल करता है,
उसके प्यार में तबाह होने का दिल करता है,
कदम वहक रहे हैं और दिल धड़क रहा है,
उसकी तो मोहब्बत में मिट जाने का दिल करता है।

लगता है कुछ नसा तो आपकी बातों का है,
लगता है कुछ नसा तो बरसातों का है,
नसा चाहे कैसा भी हो लेकिन,
मेरे दिल पर नसा तो सिर्फ तेरी मुलाकातों का है।

बहुत शौक है ना तुझे !! बहस का
आ बैठ बता मोहब्बत क्या है !!