Dosti Break up Shayari, Sad Shayari On Dosti Broken Friendship Sms


Tum Kis Se Wafa Ki Umeed Kar Rahe The
Ye To Woh Shaks Hi
Jo Apni Galati Ki Wajah Bhi
Tumhe Kehta Hai

अगर मुझे छोड़ कर तुम खुश हो।
तो में दुआ करूंगा,
में तुम्हे कभी मिलू ही नहीं।

एक तेरा नाम लेते ही
मेरे चेहरें पर मुस्कान आ जाती है
मै कितनी ही मुश्किल में क्यों ना हूं
मेरी जान में जान आ जाती है

हमारा अंदाज कुछ ऐसा है
जब हम बोलते है बरास्ते है
और जब खामोश होते है तो
लोग तरसते है

इंतज़ार रहता है हर शाम तेरा
यादें कटती हैं ले-ले कर नाम तेरा
मुद्दत से बैठे हैं ये आस पाले कि
आज आयेगा कोई पैगाम तेरा

इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना बुरा तुमने किया हमारे साथ।

कितनी आसानी से कह दिया तुमने
की बस अब तुम मुझे भूल जाओ
साफ साफ लफ्जो मे कह दिया होता
की बहुत जी लिये अब तुम मर जाओ

मैं लोगों से मुलाक़ातों के लम्हें याद रखता हूँ
मैं बातें भूल भी जाऊं पर लहज़े याद रखता हूँ
जरा सा हट के चलता हूँ ज़माने की रवायत से
जो सहारा देते हैं वो कन्धे हमेशा याद रखता हूँ

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *