Father Shayari In Hindi
Aasan si lagti thi zindagi, Ungli chutii toh taare dikh gaye.
Manjil dur aur safar bahut hai Choti si zindagi ki fikar bahut
hai Maar dalti ye duniya kab ki hume, Lekin papa ke pyar me asar bahut
hai.
दास्ताँ मेरे लाड प्यार की,
बस एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इस लिए है मुझे,
क्योंकि यह मेरे पापा के कदम चुनती है.
जन्नत का हर लम्हा दीदार होता है,
जब जब पिता साथ होता है.
मेरे होठों को हंसी मिल जाती है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार,
निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता है,
जब मिल जाता है पापा का प्यार.
मेरी खुशियों में अपनी हंसी ढूंढते हैं,
पापा मेरी खुशी की हर वजह ढूंढते हैं.
फूल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते हैं लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा इतने प्यारे नहीं मिलते!
बिना उसके न एक पल भी गवारा है,
पिता ही साथी है, पिता ही सहारा है!
वो जमीन मेरा वो ही आसमान है,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़ के,
पापा के कदमों में सारा जहान है!
हे भगवान मेरी यह जमानत,
तेरी इस अदालत में रखना,
मैं इस दुनिया में रहूं न रहूं,
मेरे प्यारे पापा को सही सलामत रखना.
है मेरे लिए साया-ए-दीवार मेरे पापा,
बस प्यार ही प्यार है बस यार मेरे पापा.
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है,
मेरे पापा की बदौलत है.
पापा है मोहब्बत का नाम,
पापा को हजारों सलाम,
कर दे फिदा जिंदगी
आए जो बच्चों के काम.
दुनिया की भीड़ में
सबसे करीब जो है,
मेरे पापा मेरे खुदा
मेरे तकदीर वह है..
या रब्बा मेरे पिता को लाजवाब रखना,
मैं रहूं न रहूं मेरे पिता का ख्याल रखना,
- June 25, 2023
- No Comments