Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26th January Wishes
1950 से हर साल 26 जनवरी को भारत का गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। यह उस तारीख का सम्मान करने और याद करने के लिए पूरे भारत में भारतीय नागरिकों द्वारा मनाया जाता है जिस दिन भारतीय संविधान लागू हुआ था।
Happy Republic Day Wishes In Hindi, 26th January Wishes
ना सरकार मेरी है, ना रौब मेरा है
ना बड़ा सा नाम मेरा है
मुझे तो बस एक छोटी सी बात का गौरव है
मैं हिंदुस्तान का हूं
या हिंदुस्तान मेरा है
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान
भारत का गौरव भारत की पहचान
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जहां हर दिन एक उत्सव है,
हर दिल मे को मांग है,
ऐसा उज्जवल भविष्य लेकर,
सदा ही आगे बढ़ता है मेरा देश।
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों को क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
Happy Republic Day Wishes
- January 26, 2024
- No Comments