Humsafar Shayari In Hindi
मेरे पास पाने के लिए भी तुम हो
और खोने के लिए भी तुम ही हो..!!!!!
तुझसे ही डरते हैं और तुम पर ही मरते हैं,
तुम ही जिंदगी हो हमारी क्योंकि,
तुम से ही हद से ज्यादा प्यार करते हैं..!!
नजरों का क्या कसुर जो दिल्लगी तुम से हो गई,
तुम हो ही इतने प्यारे कि मुहब्बत तुमसे हो गई
I Love You
कितना चाहते हैं तुम्हें यह कभी कह नहीं पाते,
बस इतना जानते हैं कि तुम्हारे बिना रह नहीं पाते..!
सच्ची मोहब्बत कभी खत्म नहीं होती,
जो खत्म हो जाए वह मोहब्बत नहीं होती…
जब तेरा नाम ज़ुबान पर आता है,
पता नहीं मन क्यों मुस्कुराता है,
तसल्ली होती है हमारे मन को,
कि चलो कोई तो है,
अपना जो हर वक्त याद आता है..!!
हमसफर खूबसूरत नहीं बल्कि
कद्र करने वाला होना चाहिए..!
खुशी हो या गम हमेशा साथ रहेंगे हम!!
हवा चलती है एक पैगाम लाती है,
जो इस दिल में है बसा,
उसका होंठों पर नाम लाती है,
तू दूर हो या पास तेरी याद सुबह शाम आती है..
- May 16, 2023
- No Comments