Zindagi Shayari Images, Best 85 Hindi Life Quotes, Status
Best Zindagi Shayari Images, Life Shayari Images In Hindi, Smile Shayari Images In Hindi, Life Quotes In Hindi
Best Zindagi Shayari Images
“जिसने कभी विपत्तियों का सामना नही किया उसे कभी अपनी ताकतों के बारे में पता नही होता।”
“सपने ऐसे देखो जैसे आप हमेशा जीवीत रहोंगे, और ऐसे जिओ जैसे आप आज ही मरने वाले हो।”
“आज आप वहा हो जहा आप अपने विचारो को ले जा सकते हो, कल आप वहा होंगे जहा आपके विचार आपको ले जायेंगे।”
शब्द तो यदा-कदा चुभते ही रहते हैं सबके !
जब मौन चुभ जाए किसी का, तो सम्भल जाना चाहिए !
🙏
अगर “पंछी” किसी और के
दाने के आदी हो जाए,तो उन्हें “आज़ाद” कर देना
चाहिए..!!🙏
किसी के प्रति मन में क्रोध लिये रहने की अपेक्षा उसे तुरंत प्रकट कर देना अधिक अच्छा है ! जैसे क्षण भर में जल जाना देर तक सुलगने से अधिक अच्छा है !
घर को आबाद” या “बर्बाद”
करने के लिए….
घर का एक “सदस्य” ही
काफ़ी होता हैं..!!☝️
मौक़ा सबको मिलता हैं,
वक़्त सबका आता हैं,
कोई चाल ♟चल जाता हैं,
कोई बर्दाश्त कर जाता हैं..!!🙏
इस कदर जीना है मुझे की,
आने वाले कल की फिक्र ना हो,बीत गया जो कल में,
उसका फिर कभी जिक्र ना हो….✨🌈
इस कदर हमदर्दी वो ज़माने को दिखाते रहे,
वो दिल में ज़ख्म दे के अक्सर मरहम भी लगाते रहे…!!!!
गुज़रना है तो दिल के अंदर से गुजरो
मोहब्ब्त के शहर में बाईपास नहीं होते
खुदा आ रहा हूँ मैं भी तेरे पास,
क्योंकि जो थे मेरे साथ ,
तूने छुड़ा दिया है उनका मुझसे साथ |||
🖤🖤🙄✍🏻💔🖤🖤
“कुछ तो चाहत होगी इन बारिशों की बूंदों की भी
वरना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुंचने के बाद…”🙏🌺🙏🌺
“कुछ तो चाहत होगी इन बारिशों की बूंदों की भी
वरना कौन गिरता है इस जमीन पर
आसमान तक पहुंचने के बाद…”🙏🌺🙏🌺
बोलना तो सब जानते है, मगर कब और क्या बोलना है, यह बहुत ही कम लोग जानते हैं।
गम ना कर ज़िंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुद तुझसे मिलने बाहर खड़ी है….
jab se logo ki parwaah karni chhori hai, Tab se zindagi khoobsurat ho gyi hai.
समय दिखाई नहीं देता, पर बहुत कुछ दिखा जाता है।
Bahut kuch shikhaya zindagi ke safar ne anjaane me, Vo kitaabo
me darz tha hi nahin jo padaya sabak zamaane ne.
tehzeeb ka lihaj karta hu zindagi, varna tujhe maut ke hawale
kar deta….
कैसे नादान है हम दु:ख आता है तो अटक जाते हैं और सुख आता है तो भटक जाते हैं
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन उसे पूरा करने के लिए दिल जिद्दी होना चाहिए ।
Tevar toh hum waqt aane par dikhayenge, shahar tum kharid lo
uss par hukumat hum chalayenge.
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए
ज़िंदगी के हाथ नहीं होते, लेकिन कभी-कभी वो, ऐसा थप्पड़ मारती है, जो पूरी उम्र याद रहता है!
जिंदगी तुम्हें वह नहीं देगी जो तुम्हें चाहिए… जिंदगी तुम्हें वह देगी जिसको काबिल तुम हो.
उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा….
थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है, ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है….
जिंदगी में कभी बुरे दिन से सामना हो जाये तो, इतना याद जरूर रखना की दिन बुरा था जिंदगी नहीं.!
मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है?? जिंदगी ने हंसकर कहा कि दुनिया आसान चीजों की कद्र नहीं करती.!!
जिन्दगी ने सवालात बदल डाले, वक्त ने हालात बदल डाले, हम तो आज भी वही हैं जो कल थे, बस लोगों ने अपने ख्यालात बदल डाले।
जीवन का सबसे बड़ा उपयोग इसे किसी ऐसे चीज में लगाने में है जो इसके बाद भी रहे.
वक़्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिये, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिये।
हम जीवन से वही सीखते हैं , जो उससे वास्तव में सीखना चाहते हैं |
- January 17, 2023
- No Comments